दोनों भाई ने नरसिंह घाट के शिप्रा ब्रिज से छलांग लगाकर की आत्महत्या।

दोनों भाई ने नरसिंह घाट के शिप्रा ब्रिज से छलांग लगाकर की आत्महत्या


 


 


उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र मैं नरसिंह घाट पर बने शिप्रा ब्रिज से एक और युवक ने आज  सुबह छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि जिस युवक ने आज आत्महत्या की है। उसके भाई ने भी 2 दिन पहले इस ब्रिज से छलांग लगाकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी थी।  

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि 2 दिन पहले ब्रिज से प्रवीण पिता बसंत कुमार चौहान ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अभी - अभी सूचना मिली है कि जिस व्यक्ति ने आज सुबह ब्रिज से छलांग लगाई है उसका नाम पीयूष  पिता बसंत चौहान है और इसके भाई ने भी 2 दिन पहले शिप्रा ब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी इसमें भी आज सुबह उसी ब्रिज से आत्महत्या कर ली है।

पीयूष ने आत्महत्या करने के 1 घंटा पहले की थी फेसबुक पर पोस्ट ।

 पीयूष ने उसकी फेसबुक आईडी पर मरने के 1 घंटे पहले एक पोस्ट की है। उस पोस्ट में लिखा है कि ( मेरे पापा को यह जरूर कह देना कि सोनू और पीयूष गए हैं व्यवस्था करने , दादी और मम्मी से बात करके बता देंगे फिर आप आजाना) । इस तरह की पोस्ट मृतक पीयूष ने उसकी फेसबुक आईडी पर की है । साथ ही 2 दिन पहले उसके मृतक भाई प्रवीण द्वारा लिखे गए लेटर को भी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया है।  

जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते इस तरह की घटना लगाता तेजी से बढ़ती ही जा रही है।  पिछले एक माह में आधा दर्जन से ज्यादा मौत ब्याज खोरो से परेशान होकर शहर के युवाओं ने जान दे दी है ।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post