No title

 कोविड केयर सेंटर में शराब पार्टी का वीडियो हुआ वायरल


 


बालाघाट के एक कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा जाम छलकाने और चिकन खाने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें और वीडियो बालाघाट के गायखुरी में स्थित एक कोविड केयर सेंटर का है वहीं जिला प्रशासन जांच कराने की बात कर रहा हैं.

वायरल तस्वीरों और वीडियो में 8-10 लोग बैठे हुए हैं और वे शराब के साथ चिकन खा रहे है तस्वीरों के सामने आने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली सवाल उठने लगे है इस वीडियो में बकायदा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पार्टी में उपस्थित सभी व्यक्तियों का नाम और व्यवस्थापक का नाम ले रहे है पूरे मामले के सामने आने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि कोविड सेंटर में दारू और चिकन कैसे और किसकी अनुमति से ले जाई गई। आपको बता दें कि आए दिन बालाघाट के कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिलता है जिसके वीडियो भी वायरल हो चुके हैं वही इस पूरे मामले में सीएमएचओ डॉ मनोज पांडे का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात चार स्वास्थ्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है वहीं ठेकेदार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा और जांच उपरांत इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post