No title

सेवरखेड़ी परियोजना को पुनर्जीवित किया जाये, सांसद श्री फिरोजिया ने दिशा की बैठक में दिये निर्देश


 


उज्जैन 20 अक्टूबर। लोकसभा सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ‘दिशा’ में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये हैं कि वे उज्जैन की पेयजल समस्या को सिंचाई प्रोजेक्ट के लिये वर्ष 2016 में बनाई गई सेवरखेड़ी परियोजना को पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजें। इसी तरह उन्होंने गंभीर बांध से क्षमता से अधिक छोड़े जाने वाले जल को सुरक्षित रखने के लिये डाऊन स्ट्रीम में बैराज बनाने का सर्वेक्षण करने के लिये कहा है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे।

सांसद ने बैठक में जिले में विभिन्न केन्द्रपोषित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं दिशा-निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्राम हात्याखेड़ी की सड़क का प्रोजेक्ट स्वीकृत कराने के निर्देश देते हुए रलायती एवं तराना से लिंबादित होते हुए माकड़ोन मार्ग का प्रोजेक्ट बनाने को कहा। बैठक में बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत वर्तमान में स्वीकृत 12 सड़कों का कार्य प्रगति पर है। लोक निर्माण विभाग को चिन्तामन से फतेहाबाद, जवासिया से टंकारिया सड़कों के प्रस्ताव सीआरएफ योजना के तहत भेजने के लिये कहा गया।

लोक निर्माण विभाग की कार्यक्रम क्रियान्वयन युनिट के कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद ने निर्देश दिये कि ऐसे शासकीय भवनों की सूची बनाकर प्रस्तुत की जाये, जिनके कार्य ठेकेदारों द्वारा समय-सीमा में नहीं किये गये हैं। इसी तरह उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि निविदा हेतु भेजे गयेप्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय से तुरन्त स्वीकृत किये जायें, यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही जिन गांवों में नल जल योजना का कार्य शुरू किया गया है और पाईप लाइन डालने के लिये सड़कों की खुदाई की गई है, उन्हें भी ठेकेदार से तय समय में ठीक कराया जाये।

जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में कुल 107 सिंचाई परियोजनाएं निर्मित की गई हैं तथा जिले में 22 हजार 783 हेक्टेयर की रूपांकित सिंचाई क्षमता है। वर्तमान में बाचाखेड़ी, डोबरा गुर्जर परियोजनाओं का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। कार्यपालन यंत्री द्वारा बताया गया कि मेलनाथ पर (गंभीर-शिप्रा के संगम स्थल) 10 मीटर हाईट के बैराज का प्रस्ताव राज्य शासन को स्वीकृति हेतु भेजा गया है।

बैठक में सांसद ने जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देश दिये हैं कि वे दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों की सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी बैंक शाखाओं में ग्राहकों के लिये बैठने एवं टॉयलेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के लिये कहा है। बैठक में निर्देश दिये गये कि छोटे किसानों को पर्याप्त युरिया मिले, इसके प्रबंध किये जायें।

दिशा की बैठक में उद्यानिकी विभाग द्वारा बताया गया कि जिले को ‘एक जिला एक उत्पाद’ के तहत प्याज उत्पादन का लक्ष्य प्रदान किया गया है। इस पर कार्य करते हुए बड़नगर में किसानों की एफपीओ का गठन किया जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना जिले में लागू कर दी गई है और राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करते हुए अब हितग्राही कहीं से भी अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं। जिले में अब तक दो लाख 50 हजार 951 परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। बैठक में नगरीय निकायों की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी धनराशि प्राप्त नहीं हुई है और इस कारण अभी हितग्राहियों को तृतीय किश्त नहीं दी गई है। नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने बताया कि उज्जैन नगर में अब तक कुल 5167 हितग्राहियों को तीसरी किश्त प्रदान कर दी गई है। बैठक में विद्युत मण्डल, आदिम जाति कल्याण, पशु चिकित्सा, नगर तथा ग्राम निवेश, कृषि विभाग, जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, खनिज, खेल, आबकारी, पर्यटन, उद्योग, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post