महाकाल वाणिज्य में मकान का ताला टूटा

 महाकाल वाणिज्य में मकान का ताला टूटा

अलमारियां खाली कर नगदी व जेवर तलाशे, नहीं मिलने पर खाली हाथ लौट गये चोर



उज्जैन। बीती रात नानाखेड़ा स्थित महाकाल वाणिज्य में सूने मकान का बदमाशों ने ताला तोड़ा और दूसरी मंजिल तक पहुंचकर अलमारियां खोली नगदी व आभूषण की तलाश की लेकिन कुछ कीमती सामान हाथ नहीं लगा। मकान मालिक द्वारा नानाखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।अमन उपाध्याय निवासी महाकाल वाणिज्य अपने परिवार के साथ बीती रात 8 बजे हरसिद्धि के पास स्थित पैतृक मकान पर गये थे और रात 11 बजे लौटे तो देखा कि मैनगेट का नकूचा टूटा था जिसमें लगा ताला काटकर बदमाशों ने गेट के पास रखे गमले में फेंक दिया था।


उन्होंने घर की दूसरी मंजिल तक देखा तो गोदरेज की अलमारी खुली थी, सामान बिखरा पड़ा था लेकिन बदमाश यहां से कोई कीमती सामान, नगदी या आभूषण चुराने में नाकाम रहे। अमन उपाध्याय ने बताया कि घर का निचला हिस्सा ऑफिस की तरह बना है और दूसरी मंजिल पर ही सभी लोग रहते हैं। घर के पास खाली प्लाट की तरफ से संभवत: बाउण्ड्री कूदकर चोर आये होंगे। अमन के घर के सामने रहने वाले एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक ने बताया कि रात में ही नानाखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी, चोरों ने ताला काटा इस कारण फिंगर प्रिंट एक्टपर्स को बुलाकर जांच कराई जायेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post