मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवनिर्मित शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए, उज्जैन जिले के 11 नवनिर्मित भवन शामिल
उज्जैन 13 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार 13 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के 33 जिलों के नवनिर्मित शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार, उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया शामिल हुए। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन जिले के 11 नवनिर्मित स्कूलों का लोकार्पण शामिल है। उज्जैन जिले के नवनिर्मित 11 स्कूल भवनों की कुल लागत 1072 लाख रुपये है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बताया कि उज्जैन जिले के नवनिर्मित 11 शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण हुआ है, उनमें शाकउमावि माकड़ोन, शाउमावि सुवासा, शाउमावि रूनखेड़ा, शासकीय हाईस्कूल लोटिया जुनार्दा, शासकीय हाईस्कूल टुटियाखेड़ी, शाउमावि नारायणाा, शाउमावि सुरेल, शाउमावि जलोदिया, शाउमावि रोहलखुर्द, शाउमावि खेड़ा कासौन तथा शाउमावि बड़ागांव है। उक्त भवन आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निर्मित किये गये हैं। इन भवनों की निर्माण एजेन्सी पीआईयू लोक निर्माण विभाग थी।