अब सभी बसों का संचालन नानाखेड़ा बस स्टैण्ड से…
उज्जैन। शहर में देवासगेट और नानाखेड़ा दो बस स्टेण्ड होने के कारण लोगों में असमंजस की स्थिति निर्मित होती थी साथ ही देवासगेट पर बसें खड़ी होने से जाम की स्थिति निर्मित होती थी। गुरूवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय के बाद सुबह आरटीओ ने नानाखेड़ा बस स्टेण्ड पहुंचकर बस संचालकों को सभी बसें नानाखेड़ा बस स्टेण्ड से संचालित करने के निर्देश दिये साथ ही नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने की बात भी कही।
आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय हुआ है कि नानाखेड़ा बस स्टेण्ड सर्वसुविधायुक्त है जबकि देवासगेट बस स्टेण्ड से देवास, शाजापुर, इंदौर, बडऩगर सहित अन्य शहरों के लिये बसों का संचालन हो रहा है। देवासगेट बस स्टेण्ड शहर के बीचोंबीच होने के कारण यातायात का दबाव रहता है, बसों से जाम की स्थिति निर्मित होती है। इस समस्या को दूर करने के लिये सभी बसों का संचालन नानाखेड़ा बस स्टेण्ड से करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि राजस्थान, ग्वालियर सहित अन्य शहरों से देवासगेट आने वाली बसों को सवारी उतारने की अनुमति रहेगी।
Tags
Hindi News