शराब के नशे में धुत युवक रेलवे फाटक पर चढ़कर ले रहे थे सेल्फी

 शराब के नशे में धुत युवक रेलवे फाटक पर चढ़कर ले रहे थे सेल्फी


 

 


रविवार दोपहर उंडासा माधोपुर स्थित रेलवे फाटक पर चढ़कर नशे में धुत युवक मोबाइल से सैल्फी ले रहे थे। गेटमेन ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने मारपीट कर कैबिन में तोडफ़ोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। चिमनगंज पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर चारों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि धनंजय कुमार पिता लालबहादुर सिंह 32 वर्ष निवासी अघता थाना जानीपुरा जिला पटना बिहार हालमुकाम रेलवे क्वाटर 32 उंडासा माधवपुर रेलवे गेटमेन है। रविवार दोपहर रेलवे लेबल क्रासिंग 32 उंडासा माधवपुरा फाटक पर चार युवक शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे

गेटमेन ने रोका तो कैबिन में घुसकर पीटा, तोडफ़ोड़ कर दी, चारों हिरासत में

और गेट पर चढ़कर मोबाइल से सैल्फी ले रहे थे। धनंजय ने उन्हें रेलवे गेट पर चढऩे से मना किया तो चारों उसके कैबिन में घुसे और मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने रेलवे के टेलीफोन व अन्य सामान भत तोडफ़ोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। धनंजय ने थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने दीपक, मोनू, जीतू व एक अन्य बदमाश को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाये बदमाश सेठी नगर, विष्णुपुरा और राजस्व कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post