शौक में बच्चे गैरेज से उठा ले गए कार, आरक्षक ने रोका तो आनंद नगर में मकान से टकरा दी

 शौक में बच्चे गैरेज से उठा ले गए कार, आरक्षक ने रोका तो आनंद नगर में मकान से टकरा दी

 टीनशेड, बोर्ड हुए क्षतिग्रस्त, महानंदानगर में रहने वाले परिजनों को थाने बुलाया



उज्जैन:सुबह दो बच्चों ने देवास रोड स्थित गैरेज के बाहर खड़ी कार को डुप्लीकेट चाबी से लॉक खोलकर और कार स्टार्ट कर नागझिरी तरफ जाने लगे। उन्हें नानाखेड़ा थाने के आरक्षक ने देखा तो रोकने का प्रयास किया। घबराये दोनों बच्चों ने अपनी कार आनंद नगर की ओर दौड़ा दी और तेज रफ्तार कार आनंद नगर मेन रोड़ पर स्थित मकान से जा टकराई। दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मकान के आगे बना टीनशेड और बोर्ड टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। नानाखेड़ा पुलिस ने दोनों बच्चों को पकड़कर उनके परिजनों को थाने बुलाया।


संतोष बैंडवाल निवासी आनंद नगर मेन रोड ने बताया कि सुबह करीब 6.15 पर वह घर में अपना काम कर रहे थे उसी दौरान जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। घर के बाहर आकर देखा तो कार क्रमांक एमपी 09 एचडी 9147 उनके मकान से टकराई थी। टक्कर के कारण आगे बना टीनशेड, बोर्ड टूट चुके थे। कार से दो बच्चे बाहर निकले। दोनों को पकड़ा और नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी।


पुलिस के आने से पहले बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनों महानंदा नगर में रहते हैं, दोनों दोस्त हैं और मरमट व उपाध्याय परिवार से है। उन्होंने कार देवास रोड लंगर पेट्रोल पंप के पास स्थित गैरेज से उठाई थी। पुलिस ने दोनों बच्चों को पकड़ा और थाने लाकर उनके परिजनों को सूचना दी। बताया जाता है दोनों बच्चों की उम्र 14-15 वर्ष है और वह प्रायवेट स्कूल में पढ़ते हैं। सूचना मिलने पर परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से चर्चा की। कार की आगे की नंबर प्लेट पर मीणा एण्ड मीणा यातायात एजेंसी लिखा है। कार मालिक लक्ष्मण मीणा ने बताया कि उन्होंने अपनी कार गैरेज पर खड़ी की थी जिसकी सूचना थाने से मिली है।


…तो हो जाता बड़ा हादसा

संतोष बैंडवाल ने बताया उनके घर के बाहर सरकारी नल है जहां से रोज आसपास के लोग सुबह के समय पानी भरते हैं। सुबह 6.15 पर घटना हुई यदि जलप्रदाय के समय दुर्घटना होती तो बड़ा हादसा हो जाता।

Post a Comment

Previous Post Next Post