शराब से भरा वाहन छोड़कर भागने वाले बदमाश गिरफ्तार

 शराब से भरा वाहन छोड़कर भागने वाले बदमाश गिरफ्तार
 गोंड बस्ती में राजू मिर्ची के घर उतरना थी 80 पेटी अवैध शराबं


 


उज्जैन। 1 अक्टूबर को नीलगंगा पुलिस ने वाहन जब्त कर 80 पेटी शराब जब्त की थी। इस दौरान फरार 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्वालिस वाहन में भरी 80 पेटी शराब हरसिद्धी मंदिर के पास स्थित गोंड बस्ती में राजू मिर्ची के घर पर उतरना थी, लेकिन पुलिस की घेराबंदी और वाहन पंचर होने के कारण बदमाश रास्ते में ही वाहन छोड़कर भाग निकले थे। मामले में फरार बदमाशों की तलाश शुरू की गई जिसके बाद जितेन्द्र उर्फ जीतू पासी निवासी बैकुण्ठ धाम पंवासा, कपिल मीणा निवासी गदा पुलिया अंबर कॉलोनी, योगेश मालवीय निवासी तोड़ी मोहल्ला भैरवगढ़, धर्मेन्द्र उर्फ योगेश परमार निवासी निनौरा और दीपक कहार निवासी गोंडबस्ती को गिरफ्तार किया गया।

ड्रायवर, एजेंट और खरीददार सभी के आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि योगेश मालवीय निवासी तोड़ी मोहल्ला भेरूगढ़ क्वालिस वाहन चला रहा था। धर्मेन्द्र उर्फ योगेश परमार के खिलाफ एक्सीडेंट के प्रकरण पूर्व से थानों में दर्ज हैं खास बात यह कि सभी के वारंट में योगेश परमार के नाम बदले हुए हैं। दीपक कहार खरीददार राजू मिर्ची का पुत्र है। जीतू अवैध शराब को पुलिस की नजर से बचाकर खरीददार तक पहुंचाने का काम करता था जबकि कपिल ग्राहक ढूंढता था। जीतू पासी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 2 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।

अवैध शराब विक्रय से महाकाल पुलिस बेखबर
गोंड बस्ती में अवैध शराब का विक्रय हो रहा है, यह शराब बड़वानी, मंडला से मंगवाई जा रही है। बदमाश काउंटर लगाकर शराब बेच रहे हैं, जिसकी भनक महाकाल पुलिस को भी नहीं है। संभवत: मिलीभगत से थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय का कारोबार चल रहा है इसका खुलासा नीलगंगा पुलिस द्वारा पकड़ी गई लाखों की अवैध शराब से होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post