अजय देवगन के छोटे भाई का निधन, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

अजय देवगन के छोटे भाई का निधन, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश


 

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। साल 2020 बॉलीवुड सहित पूरी दुनिया के लिए काफी बुरा साबित हुआ है। इस साल कई कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया वहीं अब एक और दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, अभिनेता और डॉयरेक्टर अजय देवगन के छोटे भाई अनिल देवगन का सोमवार की रात मुंबई में निधन हो गया। इस बात की जानकारी खुद अजय देवगन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इमोशनल पोस्ट लिखकर दी है। हालांकि उन्होंने मौत की वजह नहीं बताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अनिल देवगन की उम्र 51 साल थी। अभिनेता ने बताया कि महामारी की वजह से प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा।


इस बारे में अजय ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बीती रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके असामयिक निधन ने हमारे परिवार को गहरा दुख पहुंचा है। अजय देवगन फिल्म्स और मुझे उनकी बेहद याद आएगी। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कीजिए। महामारी की वजह से हम निजी प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करेंगे।’

Post a Comment

Previous Post Next Post