No title

 नृसिंहघाट पुल पर तीन बदमाशों ने पंडित को चाकू मारकर लूटा


 

 


उज्जैन।बीती रात पूजन कार्य सम्पन्न कराने के बाद घर लौट रहे पंडित को नृसिंहघाट पुल पर तीन बदमाशों ने बीड़ी मांगने के बहाने रोका और चाकू मारकर लूट लिया। महाकाल पुलिस ने मामले में लूट का प्रकरण दर्ज किया है।

जगदीश पिता शिवनारायण त्रिवेणी 38 वर्ष निवासी जयसिंहपुरा पंडिताई करता है और बुधवार को शहर से बाहर पूजन कार्य कराने गया था। रात में घर लौटते समय जगदीश त्रिवेणी नृसिंहघाट ब्रिज पर अपनी बाइक खड़ी कर लघुशंका के लिये गया।

उसी दौरान बाइक के आसपास दो युवक आकर खड़े हो गये। जगदीश वापस लौटा और बाइक पर बैठा उसी दौरान एक युवक ने बीड़ी मांगी। जगदीश ने कहा कि मैं बीड़ी नहीं पीता तभी एक और युवक पुल के नीचे से आया और चाकू दिखाकर रुपयों की मांग की। जगदीश ने बताया कि वह मामला समझ पाता उसके पहले ही एक बदमाश ने सिर पर चाकू मार दिया और दूसरे बदमाशों ने पेंट की जेब से करीब 4-5 हजार रुपये नगद, मोबाइल व पर्स लूट लिया। बदमाशों ने इस दौरान चाकू से पीठ में भी वार किये। जगदीश का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है जबकि बदमाशों का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post