SP सिंह का तबादला होते ही थम गई कार्रवाई
उज्जैन। एसआईटी द्वारा जहरीली शराब कांड की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुत करने के तुरंत बाद एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी रूपेश द्विवेदी का तबादला व सीएसपी खाराकुआं डॉ. रजनीश कश्यप को सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय से हुई कार्रवाई के बाद जहरीली शराब कांड में आगे होने वाली कार्रवाई थम सी गई है, हालांकि शहडोल से स्थानांतरित होकर उज्जैन आ रहे एसपी सत्येन्द्र शुक्ल का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई व कानून व्यवस्था बनाना पहली जिम्मेदारी होगी।
दो आरक्षक इंद्र विक्रम और सुदेश खोड़े भेरूगढ़ थाने में…
जहरीली शराब बेचने वाले सरगनाओं से खाराकुआं थाने के दो आरक्षकों के नाम सामने आने के बाद एसपी ने पहले उन्हें सस्पेंड किया और बाद में दोनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी थाने में दर्ज किया गया था, जबकि महाकाल थाने के आरक्षक इंद्र विक्रम उर्फ बंटी और सुदेश खोड़े को भेरूगढ़ थाने में रखा गया है। इन दोनों आरक्षकों के खिलाफ फिलहाल आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है, जबकि पुलिस सूत्र बताते हैं कि सुदेश खोड़े के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हो सकती है।
रिपोर्ट तैयार होते ही कार्रवाई करेंगे : आईजी
आईजी राकेश गुप्ता ने चर्चा में कहा कि जहरीली शराब झिंझर के कारोबारियों से पुलिस कर्मियों की सांठगांठ उजागर होने के बाद उनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सतत जारी है जिसके अंतर्गत आरोपियों की गिरफ्तारी, रासुका भी लगाई जा रही है। कॉल डिटेल की रिपोर्ट तैयार होते ही करीब 4-5 पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।