उज्जैन:छोटे पुल पर अवैध उत्खनन…शिप्रा से ट्रालियों में रेत ले जा रहे माफिया

 उज्जैन:छोटे पुल पर अवैध उत्खनन…शिप्रा से ट्रालियों में रेत ले जा रहे माफिया


 


उज्जैन:शिप्रा नदी के छोटे पुल पर खुलेआम लोग रेती उत्खनन कर रहे हैं। नदी में उतरकर तगारियों से रेत भर ट्राली में परिवहन किया जा रहा है, जबकि खनिज विभाग को खुलेआम हो रही रेत चोरी की जानकारी तक नहीं है।
शिप्रा नदी की दत्त अखाड़ा रपट वर्तमान में पानी अधिक होने के कारण डूबी है, पानी में तेज बहाव भी है और ऐसी स्थिति में जान जोखिम में डालकर कुछ युवक छोटे पुल के नीचे करीब 5 से 6 फीट गहरे पानी में उतारकर अवैध तरीके से रेत खनन कर रहे हैं। सुबह 9 बजे यहां आधा दर्जन से अधिक नदी में उतरकर खुलेआम नदी से रेती निकाल रहे थे और पुल पर खड़ी ट्रालियों में भर रहे थे। यह सिलसिला पिछले दो-तीन दिनों से चल रहा है लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध रेती खनन की जानकारी तक नहीं है। वहीं दूसरी ओर जो लोग नदी के बहते पाने में उतरकर जान जोखिम में डालकर रेत खनन कर रहे हैं जिन्हें संबंधित थाना पुलिस द्वारा भी रोकटोक नहीं की जा रही।

इनका कहना
छोटे पुल के पास शिप्रा नदी में अवैध तरीके से रेत खनन हो रहा है इसकी जानकारी मुझे नहीं है, विभाग द्वारा नदी से रेत निकालने की किसी को अनुमति नहीं दी गई है। यदि रेत खनन हो रहा है तो इसकी जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
जयदीप नामदेव, खनिज इंस्पेक्टर

Post a Comment

Previous Post Next Post