इस्कॉन मंदिर के पीछे वृद्ध की हत्या, बेटे को मारने आए थे आरोपी
महिला को घूर कर देखने की बात को लेकर आरोपी और मृतक के बेटे के बीच हुआ था विवाद
मंगलवार रात को इस्कॉन मंदिर के पीछे झोपड़ी में रहने वाले एक युवक के साथ मारपीट कर रहे 5 बदमाशों ने बीच-बचाव करने आए युवक के वृद्ध पिता की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक के बेटे और आरोपियों के बीच घूर कर देखने की बात को लेकर विवाद हुआ था।
माधव नगर पुलिस ने बताया कि इस्कॉन मंदिर के पीछे झोपड़ी में रहने वाले कुंदन गौड़ 23 साल और आनंद नगर निवासी अमन मालवीय, पिंटू, निर्मल, शानू ठाकुर और भूरा जयसवाल मंगलवार रात को घर से कुछ ही दूरी पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान चारों आरोपियों ने कुंदन के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों से बचने के लिए कुंदन ने अपनी झोपड़ी की ओर दौड़ लगा दी। चीख-पुकार सुनकर झोपड़ी से कुंदन का वृद्ध पिता लक्ष्मण गोड 52 साल बाहर आया और कुंदन को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान एक आरोपी ने वृद्ध लक्ष्मण के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
Tags
Hindi News