सूदखोरों से परेशान होकर किसान ने फांसी लगाई

 सूदखोरों से परेशान होकर किसान ने फांसी लगाई
 सूदखोरों ने रुपए के लिये युवक को पीटा


 


उज्जैन। सूदखोरों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण प्रताडि़तों द्वारा आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं सूदखोरों का आतंक इतना बढ़ता जा रहा है कि बीती रात एक युवक को दो बदमाशों ने रुपयों की मांग करते हुए पीट दिया जिसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई।

सुनील पिता भंवरलाल 32 वर्ष निवासी सिंगावदा थाना भैरवगढ़ के पास डेढ़ बीघा जमीन थी, लेकिन सोयाबीन की फसल बिगडऩे के कारण उसने कर्जा लिया था। सुनील ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके मामा नंदू गौड़ ने बताया कि सुनील परिवार से अलग रहता था। उस पर कर्जा होने के कारण परेशान रहता था और इसी कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

इधर माधव नगर पुलिस ने बताया कि अरुण पिता मोहनलाल कैथवास निवासी गणेशपुरा मक्सीरोड़ के साथ सूदखोर अजय वर्मा निवासी मेरूदण्ड अपार्टमेंट सेठी नगर और नरेश पिता नारायण केथवास निवासी जीरोपाइंट ब्रिज के नीचे फ्रीगंज ने मारपीट कर घायल किया। अरुण ने पुलिस को बताया कि अजय और नरेश से उसने उधार रुपये लिये थे जो ब्याज सहित लौटा दिये बावजूद इसके दोनों और रुपयों की मांग कर रहे थे। रुपये नहीं देने पर उन्होंने घेरकर पीटा। माधव नगर पुलिस ने ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post