किराएदार ने मकान मालिक के 8 वर्षीय बच्चे की हत्या कर फरार हुआ
उज्जैन - उज्जैन में मकान मालिक के घर ठाकुर निवासी सुनील किराए से रहकर बेलदारी का काम कर रहा था कल रात में नीलगंगा पुलिस ने 8 वर्षीय बालक के नहीं मिलने पर 363 का मुकदमा तुरंत दर्ज कर बच्चे की पड़ताल प्रारंभ कर दी लेकिन जब घर पर देखा किराएदार सुनील नामक युवक ने उसी कमरे में हत्या कर फरार हो गया मौके पर थाना प्रभारी रविंद्र यादव एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड सब इंस्पेक्टर राखी गुर्जर आरक्षक राहुल कुशवाहा अनिल पंचोली कमल पटेल सहित पुलिस बल पहुंचा
Tags
Hindi News