No title

 सुबह फिर मिलीं दो लाशें ,एक गंभीर बीमार, खाराकुआं टीआई सहित चार सस्पेंड
 मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हुईं, एसपी ने माना क्षेत्र में हो रही थी कच्ची शराब की बिक्री


 


उज्जैन।बुधवार को जहरीली शराब झिंझर पीने के बाद पुराने शहर के अलग-अलग इलाकों में 7 मजदूरों की मौत हो गई थी। इनमें से महाकाल व खाराकुआं पुलिस अब तक 4 शवों के पोस्टमार्टम करा पाई थी और मजदूरों की शिनाख्ती के प्रयास भी जारी रहे इसी बीच आज सुबह ढाबारोड़ स्थित सत्यनारायण मंदिर व नृसिंहघाट पर फिर दो मजदूरों के शव महाकाल पुलिस ने बरामद कर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाये। इधर एसपी ने खाराकुआं टीआई सहित चार लोगों को सस्पेंड कर दिया है। मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई हैं वहीं अब तक 2 गंभीर बीमार है।

संदिग्ध हिरासत में, सरगना फरार: शहर के मुख्य रूप से तीन थाना महाकाल, खाराकुआं और जीवाजीगंज क्षेत्रों में अवैध रूप से जहरीली शराब झिंझर का विक्रय होता है। इसी जहरीली शराब के पीने से बुधवार को 7 मजदूरों की मौत होने के बाद पुलिस टीमों ने कहारवाड़ी, हेलावाड़ी व अन्य क्षेत्रों में दबिशें दीं जहां से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, लेकिन जहरीली शराब का अवैध कारोबार करने वाले सरगना अपने-अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हो चुके हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महाकाल पुलिस ने चिंतामण क्षेत्र में रहने वाले अशोक व दिनेश को हिरासत में लिया है जबकि खाराकुआं पुलिस ने नागदा में रहने वाले शाहरूख नामक युवक को थाने में बैठाया है, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

बुधवार को इनकी हुई थी मौत: एक दिन पहले महाकाल व खाराकुआं थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से जिन मजदूरों की मौत हुई उनकी शिनाख्त पीरू शाह पिता युसूफ शाह 45 वर्ष निवासी बेगमबाग, विजय उर्फ कृष्णा भाटी पिता मंगल भाटी निवासी नागदा, शंकरलाल पिता नवल नाई निवासी पिपलोदा बागला नागदा हाल छत्रीचौक फुटपाथ, बद्रीलाल पिता भेरूलाल निवासी छत्रीचौक फुटपाथ, बबलू पिता टीकाराम यादव निवासी चंद्रशेखर मार्ग दानीगेट, ओमकार सिंह पिता मोतीसिंह ठाकुर निवासी उमरिया जिला आगर हाल ढाबारोड़ फुटपाथ के रूप में हुई जबकि बुधवार को ही खाराकुआं थाना क्षेत्र में दो अज्ञात पुरुषों की लाशें भी बरामद हुई थीं जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई।

सुबह सत्यनारायण मंदिर और नृसिंहघाट पर मिली लाशें, एक गंभीर भी अस्पताल पहुंचा

आज सुबह ढाबारोड़ स्थित सत्यनारायण मंदिर के पास एक मजदूर का शव पड़ा होने की सूचना महाकाल पुलिस को सफाईकर्मियों ने दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मृतक के मुंह से झाग निकल रहे थे। इसी प्रकार नृसिंहघाट के ओटले से भी एक मजदूर की लाश महाकाल पुलिस ने बरामद की है। इन मजदूरों की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा।

यहां मौजूद मजदूरों का कहना था कि मृतक झिंझर पीते थे और अधिक मात्रा में जहरीली झिंझर पीने से उनकी मौत होने की संभावना है। इधर जिला चिकित्सालय परिसर से एक मजदूर को अस्पताल कर्मचारी गंभीर हालत में लेकर ओपीडी पहुंचे जिसका नाम पप्पू पिता कचरूसिंह 50 वर्ष निवासी जहांगीरपुर बताया जाता है। डॉक्टर को पूछताछ में पप्पू ने बताया कि उसने पोटली की शराब झिंझर पी थी जिसके बाद हालत बिगड़ गई। पप्पू को गंभीर हालत में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post