meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> NBI TIMES

No title

सिटी प्रेस क्लब के प्रयासों से बड़े गड्ढों में तब्दील आगर रोड़ का सड़क निर्माण शुरू हुआ




उज्जैन। आगर रोड़ स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को मुख्य कोविड 19 का अस्पताल बनाया हुआ है और यह उज्जैन से करीब 8 किलोमीटर दूर है। लेकिन बीच का रास्ता खराब होने के कारण पिछले दिनों कई मरीजों की तबीयत बिगड़ी और परेशानी का सामना करना पड़ा था।

पिछले दिनों इंपीरियल होटल में सिटी प्रेस क्लब द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने में मीडिया की भूमिका विषय पर परिसंवाद आयोजित किया गया था जिसमें चर्चा के दौरान पत्रकारों ने शहर की मुख्य समस्याओं को उठाया था जिसमें से आगर रोड़ का उक्त जर्जर मार्ग प्रमुख था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त आनंद शर्मा थे। आगर रोड़ के क्षतिग्रस्त हिस्से का पेचवर्क और डामरीकरण शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी संभागायुक्त श्री आनंद शर्मा द्वारा मुख्य संगठक शैलेंद्र  क़ुल्मी को दी गई। सभी सदस्यों ने संभागायुक्त श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post