उज्जैन STF की टीम ने पकड़ा गांजा तस्कर-बेचने के लिए ले जा रहा था आरोपी, एक लाख रुपए से अधिक की कीमत
उज्जैन। STF (Special Task Force) की टीम ने रविवार को बाइक सवार बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से STF की टीम ने 13 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी धार जिले का रहने वाला है।
STF अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद उज्जैन STF प्रभारी दीपिका शिंदे और उनकी टीम ने चिंतामण जवासिया रेलवे क्रासिंग पर घेराबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 09 जेएफ 5158 से जा रहे एक युवक को रोका। STF को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान बाइक से मिले झोले में 13 किलो गांजा बरामद हुआ। STF ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बेचने के लिए ले जा रहा था गांजा
STF प्रभारी दीपिका शिंदे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राजेश पिता कैलाश नायक 22 साल निवासी ग्राम चिक्टयावड धामनोद जिला धार बताया। आरोपी ने एसटीएफ को बताया कि वह गांजे को बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस खरीदार के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
इनको मिली सफलता
आरोपी की गिरफ्तारी में STF प्रभारी दीपिका शिंदे, एसआई जेएस परमार, एएसआई लक्ष्मीनारायण जाट, प्रधान आरक्षक बजरंग कुमार, आरक्षक सुनील झा, संजय शुक्ला, धमेन्द्र बडोलिया, राजपालसिंह, पुष्पेन्द्र यादव, राजेन्द्र परिहार, मनीष राठौर, पूनमचंद यादव, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags
Hindi News