meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> NBI TIMES

No title

 चरक कोविड केयर सेन्टर से 3 व्यक्ति पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गये



 उज्जैन 11 नवम्बर। बुधवार को चरक अस्पताल में बनाये गये कोविड केयर सेन्टर से तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर को गये। घर जा रहे व्यक्तियों को चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ द्वारा माला पहनाकर तथा शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। डॉ.कविता बेंडवाल ने लोगों से कहा कि वे कुछ दिनों तक सेल्फआइसोलेशन में रहें तथा सेनीटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। कुछ दिनों तक सुपाच्य भोजन और फलों का सेवन करें तथा अपने रिश्तेदारों और सगे-सम्बन्धियों को कोरोना से बचाव के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने में सहयोग करें।


डॉ.वसीम खान द्वारा व्यक्ति को प्रमाण-पत्र दिया गया। इस दौरान श्री ऋतुराज शर्मा, डॉ.राहुल बनाफर, डॉ.जितेन्द्र शर्मा, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट आराधना मिश्रा, नर्सिंग इंचार्ज सुश्री ऋचा, विष्णु व्यास, कमलेश राठौर, रामकुमारी, राजश्री, शिवानी और गीता मौजूद थे।


 ठीक होकर घर जा रहे एक व्यक्ति ने बताया कि चरक कोविड केयर सेन्टर में चिकित्सकों द्वारा सभी मरीजों का उपचार के दौरान बहुत अच्छे से खयाल रखा गया। यहां पर उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई है। चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ का व्यवहार भी काफी सकारात्मक रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post