उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने 32 बटालियन में विकास कार्यों का लोकार्पण किया, विधायक निधि से 15 लाख 32 वाहिनी के विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की


 


उज्जैन 22 नवम्बर। 32 बटालियन  में  कई विकास कार्य किए गए हैं, जिसमें बच्चों को खेलने के लिए गार्डन ,जवानों को रहने के लिए ब्लॉक बनवाए गए।  कैंटीन के साथ-साथ सुपर मार्केट भी तैयार किया गया है। इन सभी कार्यों का लोकार्पण और पुलिस कोऑपरेटिव सोसाइटी टीन सेट गेट नम्बर-२ का सुंदरीकरण एवं गार्डरूम का लोकार्पण  उच्च शिक्षा मंत्री  डॉ मोहन यादव ने आज किया।  इस अवसर  पर   महामंडलेश्वर आचार्य शेखर  व  कमांडेंड सुश्री  सविता  सोहाने  मौजूद  थी ।  मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विधायक निधि से 32 बटालियन के सभी सैनिकों के विकास कार्यो हेतु  15 लाख देने की घोषणा  की है।
 
     कार्यक्रम में 32 बटालियन कमांडेड सुश्री सविता सुहाने द्वारा महामंडलेश्वर आचार्य शेखर और मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त  किया  गया । कार्यक्रम में  श्री यू सी कनेल, उपसेनानी पुष्पेन्द्र आठिया, एडजुटेंट अशोक सूर्यवंशी, डॉ वीणा शर्मा निरीक्षकगण, उपनिरीक्षकगण एवं कार्यालयीन स्टाफ  उपस्थित था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post