अष्टमूर्ति फूड पर छापामार कार्रवाई की गई कुल 386213 रुपए की कीमत का मावा ,वनस्पति घी ,मिल्क पाउडर जप्त

 


 


उज्जैन 20 नवंबर  ।कलेक्टर से आशीष सिंह के निर्देश पर आज खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन  द्वारा ग्राम उंडासा स्थित अष्टमूर्ति फूड्स पर छापामार कार्रवाई की गई । कार्रवाई के दौरान  अधिकारियों को मौके पर मावा ,वनस्पति ,घी ,दूध ,  स्टार्च  आदि सामग्री प्राप्त हुई  ।इन सभी सामग्री के 8 नमूने लिए गए हैं  । साथ ही  प्रथम दृष्टया  पाया गया कि मावा निर्माण में सप्रेटा दूध, वनस्पति  घी ,स्किम मिल्क पाउडर  ,स्टार्च का उपयोग किया जा रहा था ।

     खाद विभाग द्वारा ,  180  किलो वनस्पति , 600 किलोग्राम मावा  150 किलोग्राम  घी  ,  125 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर  आदि जिसकी अनुमानित कीमत ₹267273 है  जप्त किया  गया है। कंपनी के मालिक हार्दिक मोदी एवं   पार्टनर  शुभम पिता संतोष राठौड़ के निवास पर भी जाकर संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई । शुभम राठोर के घर से प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 315 किलोग्राम घी  भी रखा पाया गया यहां भी घी के नमूने लिए गए ।  यंहा 118 940  रु कीमत की सामग्री को जप्त किया गया। इस तरह कुल 3 86 213  रुपए की सामग्री जप्त की गई ।राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की जांच रिपोर्ट के अनुसार खाद्य कारोबारी  के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।

    कार्रवाई के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सिंह ,पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल  ने  भी  पहुंचकर मौके का अवलोकन किया । कार्रवाई एडीएम  श्री  नरेंद्र कुमार  सूर्यवंशी  के नेतृत्व में की गई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री  अमरेंद्र सिंह ,अभिहित अधिकारी  श्री जगदीश मेहरा ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शैलेंश कुमार गुप्ता, श्री बसंत दत्त शर्मा ,श्री बीएस देवरिया , श्री बाबूलाल डोडिया व अन्य अधिकारी मौजूद थे ।



Post a Comment

Previous Post Next Post