कॉलोनाइजर ने 4.50 लाख ठगे
उज्जैन।गोयलाखुर्द में कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों ने एक व्यक्ति को दो प्लाट बेचकर धोखाधड़ी की। कोतवाली पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि रघुनाथ पिता भगवान 70 वर्ष निवासी ब्राह्मणगली ने वर्ष 2004 में कॉलोनाइजर कमल किशोर पिता कचरूलाल प्रजापत निवासी शास्त्री नगर, सुरेश पिता कचरूलाल प्रजापत निवासी तृप्ती विहार सांवेर रोड सहित 3 अन्य लोगों से गोयला खुर्द स्थित सांवरिया परिसर कॉलोनी में दो प्लाट 4.50 लाख में खरीदे थे।
रघुनाथ द्वारा उक्त भूखंड पर मकान निर्माण शुरू किया गया तो कॉलोनाइजरों ने बताया कि यह प्लाट नगर निगम में बंधक हैं और इन पर मकान निर्माण नहीं किया जा सकता। रघुनाथ के मकान का निर्माण कार्य बंद करवाकर उसे भगा दिया। रघुनाथ ने एसपी को कॉलोनाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी का शिकायती आवेदन दिया गया जिसकी जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने पांच कॉलोनाइजरों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
Tags
Hindi News