उज्जैन 22 नवम्बर । कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में पर उज्जैन जिले में तहसील बड़नगर में आबकारी दल द्वारा 21 नवम्बर को 54 बल्क लीटर देशी मंदिरा जप्त की गई है ।
सहायक आयुक्त आबकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मदिरा धारण, परिवहन , संग्रह , निर्माण आदि के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वृत मे थाना बड़नगर क्षेत्र में ग्राम बड़गारा में बड़गारा- पलवाडा रोड पर रात्रि सूचना मिलने पर नाकाबंदी कर एक दो पहिया वाहन हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्र. MP13EW9223 पर आरोपी दतारसिंह पिता कमलसिंह गोयल उम्र 33 वर्ष निवासी धतुरिया थाना बड़नगर और भारतलाल नागर पिता मांगीलाल उम्र 48 वर्ष जाति धाकड़ निवासी बंग्रेड थाना बड़नगर को अवैध रूप से तीन कपड़ो के झोलो में धार जिले से लाई जा रहीं कुल 6 पेटी कुल मात्रा 54.0 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन परिवहन करते हुए पकड कर बरामद की गई I दोनों आरोपी के विरुद्ध म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आज दिनांक 22-11-20 को न्यायलय बड़नगर मे पेश किया गया l आरोपी को न्यायालय द्वारा 14 दिन की जूडिशल रिमांड पर बड़नगर जेल मे भेजा गया l