उज्जैन। शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में बिना मास्क घरों से निकलने वालों को पकड़कर अस्थायी जेल भेजने की कार्यवाही पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा की जा रही है, लेकिन सुबह टॉवर पर लगी इस टीम का आपस में ही विवाद हो गया।सुबह टॉवर चौराहे पर माधव नगर पुलिसकर्मियों द्वारा बिना मास्क शहर में घूमने वालों को पकड़कर उनके वाहनों की चाबियां एकत्रित की जा रही थीं।
इस समय तक जेल वाहन यहां नहीं पहुंचा था। पास में खड़े नगर निगम के कर्मचारी बिना मास्क पकड़ाने वालों के चालान बनाने लगी। पुलिसकर्मियों ने कहा कि अस्थायी जेल भेजने का टारगेट पूरा करना है ऐसे में चालान नहीं बनाये जबकि चालान बनाने वाले कर्मचारियों ने कहा कि हमें भी चालान का टारगेट पूरा करना है जबकि शासन के निर्देश हैं कि महिलाओं, मरीजों अथवा वृद्धों के साथ यदि कोई बिना मास्क के पकड़ाता है तो उस पर स्पाट फाइन की कार्यवाही की जावे बाकि बिना मास्क वालों को अस्थायी जेल भेजा जावे।