बदमाश ने युवक के गले पर चाकू मारा और कहा- …मुझे शोएब दादा कहते हैं

 बदमाश ने युवक के गले पर चाकू मारा और कहा- …मुझे शोएब दादा कहते हैं

 




उज्जैन।उज्जैन। एटलस चौराहा पर दोस्त की दुकान के बाहर खड़े युवक के गले पर बदमाश ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले के बाद बदमाश ने कहा कि मुझे शोएब दादा कहते हैं। कोतवाली पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।


पुलिस ने बताया मो. सलमान पिता मोहम्मद जमील एहमद (28) निवासी मदारगेट फेब्रिकेशन का काम करता है। बीती रात 11.30 बजे सलमान एटलस चौराहा पर रहने वाले दोस्त के पास खड़ा था उसी दौरान शोएब पिता मुन्ना सरकार निवासी एटलस चौराहा उसके पास पहुंचा और कहा मुझे शोएब दादा कहते हैं और गले में चाकू मारकर घायल कर दिया। सलमान के भाई सम्मी ने उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post