No title

 उज्जैन_कलेक्टर द्वारा सेवाधाम में "सद्गुरू कम्प्यूटर_प्रशिक्षण केन्द्र" का शुभारंभ किया गया !

 


                                            

    उज्जैन - भारतीय_संस्कृति के अनुरूप विश्व और मानव_कल्याण का साक्षात रूप है सेवाधाम - श्री आशीष_सिंह (आईएएस) !

उज्जैन कलेक्टर एवं जिलादंडाधिकारी श्री आशीष सिंह (IAS) अल्प सूचना पर अचानक सेवाधाम_आश्रम ‘अंकित_ग्राम’ पहुंचे। आपने आश्रम में निवास कर रहे 650+ बाल_वृद्ध_युवा_दिव्यांगों_मनोरोगियों और महिलाओं से भेंट की एवं बाल_बालिकागृह के बच्चों से मिलकर उनकी जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर आपने सेवाधाम - #डिडवानिया (रतनलाल) अवेदना केन्द्र में महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु "सद्गुरू_कम्प्यूटर_प्रशिक्षण_केन्द्र" का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र आश्रम में निवासरत बालिकाओं, दिव्यांगों, ग्रामीण बालिकाओं और महिलाओं के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था रहेगी। सेवाधाम_संस्थापक_सुधीर_भाई के साथ कलेक्टर श्री सिंह ने आश्रम के विभिन्न प्रकल्पों का भ्रमण किया एवं आश्रम के विविध सेवाकायों, गतिविधियों एवं विकास की जानकारी ली !

श्री सिंह ने कहा कि सेवाधाम के मानव_सेवा कार्यों को देखकर लगता है जो भारतीय संस्कृति की जो भावना है विश्व_कल्याणकारी और मानव कल्याण की जिसे हम साक्षात रूप में साकार होते हुए देख सकते है, यहां का कार्य अनुकरणीय है और यहां का मेरा अनुभव जीवन पर्यन्त भूल नही सकता हूं। सेवा का यह अद्भूत_प्रकल्प निश्चित ही हमारे उज्जैन_जिले और मध्यप्रदेश को गौरव प्रदान करता है। सुधीर भाई एवं सेवाधाम की पूरी टीम जो त्याग, तपस्या और बलिदान के साथ लगी हुई है वह अनुकरणीय है।

आपने सेवाधाम_गौशाला में गायों को रोटी खिलाकर गौसेवा की तथा आत्मीयता से बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसकर नारायण सेवा भी की ! कलेक्टर श्री सिंह का स्वागत_अभिनन्दन संस्थापक सुधीर_भाई द्वारा किया गया तथा पद्मभूषण आचार्य_श्रीमद् #विजय_रत्नसुन्दर_सुरीश्वरजी महाराजा द्वारा लिखित साहित्य भी भेंट किया, इस अवसर पर श्रीमती कान्ता गोयल, मोनिका व गोरी गोयल उपस्थित थे !

Post a Comment

Previous Post Next Post