वेयर हाऊस की दीवार मजदूर पर गिरी, मौत



उज्जैन।नागझिरी स्थित वेयर हाऊस में काम कर रहे मजदूर पर सुबह 15 फीट ऊंची दीवार आ गिरी जिसके नीचे दबने से उसकी मृत्यु हो गई। साथ ही काम कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। वेयर हाऊस मैनेजर जिला चिकित्सालय पहुंचा यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया। मृतक बिहार का रहने वाला है।
राहुल पासवान पिता कमलेश्री पासवान 32 वर्ष निवासी जिला सहरसा बिहार अपने 12 अन्य दोस्तों के साथ नागझिरी स्थित अरिहंत वेयर हाऊस में काम करता था। सुबह भी वह वेयर हाऊस में सायलो से गेहूं निकालकर बोरियों में भर रहा था उसी दौरान हौदी की 15 फीट ऊंची दीवार राहुल पर आ गिरी। दीवार गिरती देख दूसरे मजदूर तो यहां से दूर भाग गये लेकिन राहुल दीवार के नीचे दब गया। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। साथी कर्मचारियों ने राहुल को मलबे से निकाला और प्रायवेट अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया यहां राहुल का परीक्षण करने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर शव को पीएम रूम में रखवा दिया।

दीवार में थी दरार
वेयर हाऊस में गेहूं की सफाई के बाद पैकिंग का काम भी होता है। सफाई के बाद गेहूं एक हौदी में आता है जिसमें से मजदूर 30 किलो से लेकर 50 किलो तक अलग-अलग वजन में बोरियां गेहूं से भरते है जिनकी पैकिंग होती है। जिस होदी की दीवार गिरी उसमें पहले से दरार थी। राहुल के साथ काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि तीन होदियों की एक ही दीवार थी जिसकी ऊंचाई 15 फीट के करीब है।

तीन माह पहले बिहार से काम करने आये थे
मृतक राहुल के साथी संजय ने बताया कि वेयर हाऊस में काम करने बिहार से 12 लोग तीन माह पहले ही उज्जैन आये थे। यहां अरिहंत तोलकांटा के पास ही रहते थे। इन मजदूरों के अलावा वेयर हाऊस में करीब 40-50 लोग काम करते हैं। सुबह दीवार गिरने की घटना के बाद दूसरे मजदूर काम बंद कर वेयर हाऊस के बाहर बैठ गये।
बचाव के साधन भी नहीं: वेयर हाऊस में दुर्घटना से बचाव के न तो संसाधन मिले और न ही फास्ट ट्रेक बॉक्स था। दीवार गिरने के बाद पानी की लाइन भी फूट गई। यदि सुरक्षा के संसाधन वेयर हाऊस में होते तो गंभीर घायल राहुल को मौके पर ही उपचार दिया जा सकता था।

सूचना के बाद आया मैनेजर, मालिक जावरा में
मजदूरों ने बताया कि वेयर हाऊस में सुबह से रात तक काम होता है। काम के घंटे निर्धारित नहीं है। जितना काम उतना रुपया मिलता है। दीवार गिरने की सूचना के बाद वेयर हाऊस मैनेजर रौनक भंडारी जिला चिकित्सालय आया। रौनक ने बताया कि वेयर हाऊस के मालिक चंद्रप्रकाश ओस्तवाल निवासी जावरा हैं। राहुल के परिजनों को सूचना दी गई है। उसके साथी मजदूरों के अनुसार राहुल विवाहित था और उसके चार बच्चे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post