उज्जैन 18 नवम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीबी नोटिफिकेशन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से एन.टी.ई.पी. के समस्त क्वालिटी इंडीकेटर को शत-प्रतिशत करने के लिये डब्ल्यु.एच.ओ. कन्सलटेंट एवं जिला क्षय अधिकारी द्वारा 17 नवम्बर को सिविल अस्पताल बड़नगर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंगोरिया में निरीक्षण किया गया एवं बैठक का आयोजन किया गया बैठक में डब्ल्यु.एच.ओ. कन्सलटेंट एवं जिला क्षय अधिकारी द्वारा डब्ल्यु.एच.ओ. की गाईड लाईन एवं क्षय उन्मूलन दिशा मे किये जाने वाले कार्यो की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक मे डब्ल्यु.एच.ओ. कन्सलटेंट डॉ.निधि सांखला, जिला क्षय अधिकारी, डॉ.सुनीता परमार, बी.एम.ओ. बड़नगर, प्रभारी सिविल अस्पताल बड़नगर व विकासखण्ड बड़नगर क्षेत्र के समस्त सेक्टर मेडिकल आफिसर एवं क्षेत्र के चिकित्सक, लेब टैक्नीशियन, ट्रीटमेंट सुपरवाईजर, फार्मासिस्ट उपस्थित हुए।
Tags
Hindi News