No title

 स्वसहायता समूह ने लोकल फॉर वोकल योजना के तहत डेकोरेटिव गिफ्ट पैक तैयार किये




 उज्जैन 12 नवम्बर। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उज्जैन जनपद के ग्राम ब्रजराजखेड़ी के मां दुर्गा स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा लोकल फॉर वोकल दीपावली डेकोरेटिव गिफ्ट पैक तैयार किये गये हैं। उक्त डेकोरेटिव गिफ्ट आज आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की वीडियो कॉन्फ्रेंस में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा संभागायुक्त, आईजी, डीआईजी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को भेंट किये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने बताया कि दीपावली डेकोरेटिव गिफ्ट में पांच तरह के दीपक, कलश, तुलसी कुंड, पंचगनी दीपक आदि आकर्षक उपहार पैक में तैयार किये गये हैं। ब्रजराजखेड़ी के उक्त स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सीमा एवं अन्य सदस्यों द्वारा इन गिफ्ट पैक को हाट बाजार, दुकानों एवं ग्राण्ड होटल के बाहर दुकान लगाकर विक्रय किया जा रहा है। इस अभियान से प्रति पैकेट स्वसहायता समूह की महिलाओं को 50 रुपये की बचत हुई है। ब्रजराजखेड़ी के मां दुर्गा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सीमा एवं अन्य सदस्यों द्वारा मिट्टी के बर्तन, मटके, गमले आदि भी तैयार कर  बाजार में विक्रय किये जाते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कीर्ति मिश्रा एवं आजीविका मिशन की सुश्री छाया भार्गव मौजूद थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post