उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने आज अनेक भवनों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया




 उज्जैन 21 नवम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने अपने तीन दिवसीय उज्जैन भ्रमण के दौरान दूसरे दिन आज शनिवार 21 नवम्बर को उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अनेक भवनों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन विधिवत किया। डॉ.यादव ने प्रात: 9 बजे से ग्राम मोरूखेड़ी में प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। ग्राम माधोपुरा में कम्युनिटी हाल का भूमि पूजन किया। पंवासा में नवनिर्मित जिमनेशियम हाल एवं वाचनालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री पर्वतसिंह जाट आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय देसाई नगर में शाला भवन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने दोपहर बाद ग्राम ढेंडिया में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post