सामाजिक पेंशन योजनाओं में समय पर हितग्राहियों को राशि वितरित की जाये, संभागायुक्त श्री शर्मा ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की

 

 


उज्जैन 23 नवम्बर। संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा ने नगरीय प्रशासन, नगर तथा ग्राम निवेश, प्रदूषण नियंत्रण, श्रम एवं सामाजिक न्याय विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभागों के द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि विभाग की विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं में हितग्राहियों को समय पर राशि वितरित कराई जाये। संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों की योजनाओं का जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।

 संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा ने विभागवार योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि उज्जैन संभाग में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन दो लाख 54 हजार 937, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एक लाख 37 हजार 560, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन 12 हजार 53, कन्या अभिभावक पेंशन 7675, मंदबुद्धि/बहुविकलांग को आर्थिक सहायता 9635, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 60 हजार 732, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना में एक लाख 12 हजार 243 एवं मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में 211 हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि समस्त पेंशन योजना अन्तर्गत प्रति हितग्राही को 600 रुपये प्रतिमाह के मान से सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में पेंशन जमा की जा रही है। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री एसके भंडारी, उपायुक्त श्री डोडियार तथा सम्बन्धित विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post