No title

 इंजीनियरिंग का छात्र नदी में डूबा

 


उज्जैन। इंदौर से दो पहिया वाहन से उज्जैन में कॉलेज देखने आये इंजीनियरिंग के छात्र की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। मंगलवार रात 8 बजे शिप्रा में छोटे पुल के पास अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना महाकाल पुलिस को मिली। पुलिस ने यहां शव निकलवाया और पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने घाट से दो पहिया वाहन, युवक की चप्पल व बैग बरामद किया। इसमें मोबाइल भी था। उसी से मृतक की शिनाख्त शुभम पिता मुन्नालाल प्रजापत (24) निवासी इंदौर के रूप में हुई। उसके परिजन सुबह जिला चिकित्सालय पहुंचे। शुभम के भाई सौरभ ने बताया कि वह इंजीनियरिंग कर रहा था और उज्जैन में सरकारी कॉलेज देखने आया था। कल ही उसने नया मोबाइल भी खरीदा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post