No title

मंत्री ने विनोद मिल चाल के रहवासियों को दिया आश्वासन


 

 


उज्जैन। विनोद मिल की चाल में स्थित मकानों पर काबिज रहवासियों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है। उच्च शिक्षा मंत्री सुबह विनोद मिल की चाल पहुंचे और रहवासियों को सीएम से चर्चा करने का आश्वासन दिया।विनोद मिल की चाल में स्थित रहवासियों को मकानों से बेदखल करने की कार्यवाही एक ओर प्रचलित है उन्हें नोटिस भी दिये हैं, वर्तमान में दीपावली व अन्य पर्वों की वजह से रहवासियों ने कोर्ट की शरण ली जहां से कार्यवाही को तुरंत प्रभाव से रोकने के लिये 10 दिन का स्टे दिया गया है।

सुबह उच्च शिक्षामंत्री मोहन यादव, कांग्रेस नेता रवि राय व अन्य नेता चाल पहुंचे और रहवासियों की समस्या सुनी। रहवासियों ने मंत्री को बताया कि विनोद मिल की चाल में 50 स्क्वेयर फीट के मकान पूर्व से बने हैं जिनमें परिवार के साथ सभी लोग निवास करते हैं यदि मकानों के कब्जे छोडऩे की कार्यवाही की जाती है तो परेशानी रहने की परेशानी उत्पन्न हो जायेगी। इस दौरान मंत्री यादव ने रहवासियों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद निराकरण कराया जायेगा साथ ही छोटी चाल के रहवासियों को भी यहीं शिफ्ट करने पर भी विचार किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post