उज्जैन। कुख्यात गांजा तस्कर जीतू बुंदेला के दूसरे मकान पर पुलिस प्रशासन ने सुबह कार्यवाही श्ुारू की। जीतू को कुछ दिनों पहले चिमनगंज पुलिस ने गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था जबकि उसके दो बेटे अब भी फरार हैं।
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि जीतू बुंदेला गांजा तस्करी के मामले में जेल में है। उसका ढांचा भवन स्थित एक मकान पहले ही जमींदोज किया जा चुका है, जबकि उसके बेटे कालू और चिंगू हत्या, हत्या का प्रयास और हवाई फायरिंग के मामले में फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। जीतू बुंदेला के दोनों बेटे शिवशक्ति नगर स्थित मकान में रहते थे। इसी के चलते जीतू के शिवशक्ति नगर स्थित मकान को जमींदोज करने की कार्यवाही की जा रही है।
Tags
Hindi News