उज्जैन।जयसिंहपुरा में दो बदमाशों ने हफ्तावसूली में दो भाइयों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया जबकि पंवासा थाना क्षेत्र में बदमाश ने शराब के रुपये नहीं मिलने पर युवक को जान से मारने की धमकी दी।नीलगंगा पुलिस ने बताया कि राजेश पिता वीरपत सिंह रघुवंशी निवासी ध्रुव नगर जयसिंहपुरा से दीपक पिता जगदीश कहार और लोकेश परमार ने शराब पीने के लिये रुपयों की मांग की।
राजेश ने रुपये देने से इंकार किया तो बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया, जबकि बीच बचाव करने आये भाई को भी बदमाशों ने पीटा। इसी तरह संतोष पिता मदनलाल निवासी शीतला माता की गली को टेंटहाउस के सामने पंवासा में आकाश उर्फ बड़े निवासी पंवासा ने चाकू दिखाकर 100 रुपयों की मांग की। संतोष ने रुपये देने से मना किया तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
Tags
Hindi News