उज्जैन:वेयर हाउस के मैनेजर ने लगाई फांसी
सुबह भाभी जगाने पहुंची तो फंदे पर लटका मिला
Add caption
उज्जैन।दानीगेट स्थित परमार धर्मशाला में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।भीमसिंह पिता मोहनसिंह परमार (22 वर्ष) निवासी परमार धर्मशाला दानीगेट ने रात में अपने काका के बेटे राहुल पिता मनोहरसिंह परमार निवासी सलसलाई व भाभी बबीता के साथ भोजन किया और रात करीब 10 बजे कमरे में सोने चला गया था। सुबह भाभी बबीता चाय बनाने के लिये भीमसिंह के कमरे के बाहर पहुंची। दरवाजा बजाया तो अंदर से दरवाजा नहीं खुला फिर मोबाइल भी लगाया। कोई रिस्पांस नहीं मिला तो भाई राहुल ने रोशनदान से झांककर देखा भीमसिंह पंखे के ऊपर फांसी पर लटका था। पिछला दरवाजा तोड़कर वह कमरे में पहुंचा और महाकाल थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की साथ ही भीमसिंह का मोबाइल भी जब्त किया।
नईखेड़ी में करता है काम
भीमसिंह के परिजनों ने बताया कि वह नईखेड़ी स्थित वेयरहाउस में सुपरवाइजर की नौकरी करता था। भीमसिंह के दादा सिद्धाजी धर्मशाला में मैनेजर हैं और वह खेती देखने गांव गये थे। भीमसिंह ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है।