No title

 मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर म.प्र. के रोडमेप का विमोचन किया


 


 उज्जैन 12 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान के रोडमेप का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में सांसद श्री वीडी शर्मा, मुख्य सचिव श्री इकबालसिंह बैस एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमिताभ कान्त शामिल हुए एवं उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में उज्जैन एनआईसी से संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना एवं अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत प्रदेश के 20 हजार हितग्राहियों के खाते में 20-20 हजार रुपये बटन दबाकर अन्तरित किये। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के अन्त में सीहोर, जबलपुर एवं धार जिले के हितग्राहियों से चर्चा भी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post