तीन अस्थाई जेल, 15 जेल वाहनों के साथ 5 स्पाट फाइन टीमें लगीं
उज्जैन। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की अलग-अलग टीमें शहर के सभी थाना क्षेत्रों में बिना मास्क निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही हैं स्थिति यह है कि एक स्कूल व दो कॉलेजों को अस्थायी जेल बनाया गया है जहां बिना मास्क के घूमने वालों को 10 घंटों के लिये बंद किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा कोरोना नियमों का पालन कराने में शिथिलता बरती गई जिसका परिणाम यह रहा कि लोग बिना मास्क लगाये शहर में घूम रहे हैं, जबकि कोरोना संक्रमण का असर अभी कम नहीं हुआ है। नियमानुसार मास्क लगाना बहुत आवश्यक है। लापरवाही के कारण लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है।
इसी के चलते शहर के सभी थाना क्षेत्रों में प्रशासन, पुलिस व नगर निगम कर्मचारियों की टीमें बनाकर बिना मास्क घरों से निकलने वालों के खिलाफ एक साथ कार्यवाही शुरू की गई है। बड़ी संख्या में लोग पकड़ा रहे हैं। पहले पोलिटेक्निक कॉलेज को अस्थायी जेल बनाया गया था, लेकिन लोगों की संख्या बढऩे के बाद पीजीबीटी और नूतन माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर को भी अस्थायी जेल बनाया गया है। शुक्रवार को बिना मास्क घूमने वाले कुल 1261 लोगों को अस्थायी जेलों में पहुंचाया गया। 140 लोगों से 14000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
इन लोगों से बरत रहे नरमी
पुलिस द्वारा 15 जेल वाहनों का इंतजाम किया गया है जिनमें बिना मास्क पकड़ाने वालों को डालकर अस्थायी जेल पहुंचाया जा रहा है, जबकि 5 स्पाट फाइन टीमें जुर्माने की कार्यवाही भी कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल जाने वाले, महिलाओं के साथ आवागमन करने वाले लोग बिना मास्क के पकड़ाने पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है, बाकि लोगों को सीधे जेल भेजा जा रहा है।
Tags
Hindi News