उज्जैन पुलिस , नगर निगम एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई

 .



 *आरोपियों के विरुद्ध पुर्व मैं 2 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध।*
🟡 *अवैध मकानों को अतिक्रमण मुक्त किया गया*|
🟡 *अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई|*

 श्रीमान जिलाधीश उज्जैन *श्री आशीष सिंह* पुलिस अधीक्षक *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन मे अतिरिक्त दंडाधिकारी *श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी* एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह* के मार्गदर्शन में *नगर निगम एवं राजस्व विभाग* के साथ समन्वय स्थापित कर आदतन अपराधी एवं गुंडों के विरुद्ध अभियान  प्रारंभ किया गया है ,जिसमें अब तक कई असामाजिक अपराधियों के द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया एवं शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया । इसी क्रम में थाना महाकाल के अंतर्गत आने वाले अपराधी जिसके विरुद्ध थाने में 27 अपराध पंजीबद्ध हैं । जो अपराध मारपीट, हत्या का प्रयास, अड़ी बाजी, जुआ एवं सट्टा के विभिन्न मामलों भी दर्ज हैं। आरोपी द्वारा शासकीय नाले पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया गया था, जिसे अभियान के तहत अतिक्रमण मुक्त किया जाकर हटाया गया । इसी प्रकार थाना नानाखेड़ा के अंतर्गत आने वाली गुलमोहर कॉलोनी में एक  अन्य आरोपी के अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया ।आरोपी आदतन अपराधी हैं एवं आरोपी पर कुल 23 मामले दर्ज हैं। पूर्व में आरोपी को जिला बदर भी किया जा चुका है । आरोपी के विरुद्ध थाने में मारपीट, अवैध शराब बेचना,अड़ीबाजी आदि अन्य मामले हैं । आरोपी एक शातिर शराब तस्कर भी हैं। आरोपी की भूमिका जिंजर बेचने में भी संदिग्ध रूप से मानी गई थी ।आरोपी पर आज बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया एवं अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post