फरार बदमाश के मकान पर चली निगम की जेसीबी, किया जमींदोज दो अन्य बदमाशों के मकान पर भी पुलिस और नगर निगम की कार्रवाई

 

 


उज्जैन।झिंझर कांड में फरार बदमाश के मकान को पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा जमींदोज कराने की कार्यवाही सुबह शुरू हुई जबकि दो अन्य बदमाशों के मकानों पर भी नगर निगम की जेसीबी चल रही है।एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि झिंझर कांड में फरार आरोपी शंकर कहार के गुलमोहर कालोनी स्थित मकान को जमींदोज करने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त बदमाश द्वारा कहारवाड़ी में झिंझर बेचने का कारोबार किया जा रहा था और उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद से ही फरार है। इसके अलावा बेगमबाग में रहने वाले अन्ना उर्फ नासिर तोतला के मकान को भी जमींदोज किया जा रहा है। उसके खिलाफ महाकाल थाने में जुआं सट्टे के प्रकरण दर्ज हैं। दोपहर बाद शाकीर उर्फ बच्चा का गांधी नगर स्थित दूसरे मकान को जमींदोज किया जायेगा। शाकीर का एक मकान पहले ही तोड़ा जा चुका है, जबकि दूसरे मकान की जानकारी सामने आने के बाद उसे भी जमींदोज किया जायेगा।

झिंझर कांड के दो आरोपियों के पहले टूट चुके हैं मकान, फरार आरक्षक बचा
झिंझर कांड के सरगना सिकंदर और युनूस निवासी हेलावाड़ी को खाराकुआं पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है इसी के साथ पुलिस ने पूर्व में ही दोनों मुख्य आरोपियों के मकान को जमींदोज कर दिया था। हालांकि इसी कांड में फरार ईनामी पुलिसकर्मी सुदेश खोड़े के खिलाफ पुलिस द्वारा अब तक इस प्रकार की कार्रवाही नहीं की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post