नागझिरी पुलिस ने पकड़ा मादक पदार्थ ,मादक पदार्थ ले जाते 02 आरोपी मय इंडिका कार के गिरफ्तार

  



           पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमरेन्द्र सिंह व नगर पुलिस अधिक्षक नानाखेड़ा सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन  चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन के पालन में लगातार गुण्ड़ा/बदमाशो/मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कि जा रही है। थाना प्रभारी नागझिरी के नेत्रत्व में थाना नागझिरी पुलिस द्वारा दो गांजा तस्कर को मय गांजा एवं वाहन के गिरफ्तार करने मे सफलता हासील कर अपराध क्र 381/2020 धारा 8/20 ख (स्वापक औषधी और मनप्रभावी पदार्थ) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।                         घटना का विवरण*  –

थाना नागझिरी पुलिस को मुकबीर सुचना प्राप्त हुई की नागदा रोड़ से विक्रमनगर रास्ते की ओर एक इंडिका कार क्र MP 09 CL 4094 में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे है। थाना प्रभारी नागझिरी द्वारा मय फोर्स विक्रमनगर रोड़ पर नाकाबंदी लगायी गई व उक्त कार को नाकाबंदी व घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरी के अंदर कत्थई एवं गहरे हरे रंग कि पत्तीया डंठल सहित नमीयुक्त गांजा जैसा मादक पदार्थ रखा होना पाया गया ,पंचान एवं आरोपीयो से पुछे जाने पर गांजा होना बताया गया। आरोपीयो को  गिरफ्तार कर मय वाहन एवं मादक पदार्थ के पुलिस थाना नागझीरी लाकर वरिष्ठ अधिकारीयो को घटना से अवगत किया जाकर विधिवत कार्यवाही की गई। 



थाना प्रभारी जयसिंहराम बरड़े , उनि लिवान कुजूर, आर 788 कमल सिंह चौहान, आर 1756 गजेन्द्र दुबे, आऱ 1038 मनोज कटारिया, आर 1065 राकेशपाल, सैनिक 1069 लखन द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post