मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं से पहले10 वीं और 12वीं के छात्रों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। आखिरी तारीख निकल जाने के चलते लाखों प्रदेश के लाखों छात्र फॉर्म भरने से चूक गए है, ऐसे में निजी स्कूल संचालकों ने मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने एमपी बोर्ड को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म भरने के आदेश जारी नही हुए तो वे आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।इस सिलसिले में आज सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन माशिमं का घेराव भी करेगा।
वर्ष 2020-21 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षा के फाॅर्म भरवाने की प्रक्रिया जारी है। इसकी आखिरी तारीख 15 दिसंबर थी, लेकिन अगर छात्र लेट फीस के साथ भी फॉर्म जमा कर सकते है। वैसे तो निर्धारित तारीख तक 900 शुल्क था लेकिन अब 31 दिसंबर तक उनसे 2900 और 31 जनवरी तक परीक्षा के आवेदन पत्र भरने पर विलंब शुल्क 5900 रुपये वसूला जाएगा।