उज्जैन 26 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आयुष्मान योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को मिले, इसके लिये सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में आयुष्मान योजना के तहत पात्र लोगों की संख्या 10 लाख है, किंतु इनमें से आधे लोगों ने ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है। जिले में अब तक 510151 आयुष्मान कार्ड जिसे “गोल्डन कार्ड” कहा जाता है बने हैं । आधे लोग इस योजना का लाभ लेने से अभी भी वंचित हैं । आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख तक का उपचार शासकीय तथा चिन्हित किए गए निजी चिकित्सालय में दिया जाता है । जिले के कई लोग ऐसे हैं जो इस कार्ड का उपयोग कर गंभीर से गंभीर बीमारी का उपचार निशुल्क करवा चुके हैं। आयुष्मान “गोल्डन कार्ड” ऐसा कार्ड है जिसको लेकर के लोग महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के किसी भी राज्य में जाकर किसी भी चिन्हित निजी अस्पताल में अपनी गंभीर से गंभीर सर्जरी और उपचार करवा सकते हैं।
31 दिसंबर तक चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जो भी पात्र व्यक्ति अपना आधार कार्ड व समग्र आईडी लेकर नगरी निकाय तथा ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाएगा उसकी पात्रता का परीक्षण कर उसे तुरंत कार्ड बनाकर दे दिया जाएगा। इस तरह एक छोटे से काम से वह गंभीर से गंभीर बीमारी के खर्चे से निशुल्क बीमित हो जाएगा।
उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक झोन कार्यालय में प्रात: 10.30 से 5.30 तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये विशेष डेस्क स्थापित कर अभियान चलाया जा रहा है। आज उज्जैन जिले में 935 नये आयुष्मान कार्ड बनाये गये। अभियान के दौरान उज्जैन नगर के नागरिक अपने आधार कार्ड एवं समग्र आईडी नम्बर ले जाकर झोन कार्यालय में जाएं और पात्रता सूची में नाम होने पर आयुष्मान कार्ड बनवाएं ।