श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा वार्षिक बजट का अनुमोदन किया गया, दर्शन हेतु ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था जारी रहेगी, प्रत्येक 2 घंटे के स्लॉट में 3500 दर्शनार्थी दर्शन हेतु बुकिंग करा सकेंगे



    


  उज्जैन 29 दिसम्बर। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक आज कलेक्टर एवं अध्यक्ष प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट का अनुमोदन किया गया। वार्षिक बजट में 6486 लाख रुपये की आय एवं 6401 रुपये का व्यय प्रस्तावित किया गया है। वार्षिक बजट 84 लाख रुपये के लाभ का बजट है। बैठक में श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन हेतु ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था जारी रखते हुए प्रत्येक दो घंटे के स्लॉट में 3500 दर्शनार्थी बुकिंग करा सकेंगे। दर्शन व्यवस्था का समय प्रात: 6 से रात्रि 10 बजे तक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, महन्त श्री विनीत गिरी महाराज, श्री आशीष पुजारी, श्री प्रदीप गुरू, श्री दीपक मित्तल एवं एडीएम तथा प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह चौहान मौजूद थे।
 
      बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निम्नांकित निर्णय लिये गये :-

मन्दिर समिति के अनुमतिधारी फोटोग्राफर के मासिक शुल्क के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि यह शुल्क दो हजार रुपये प्रतिमाह किया जाये तथा कोरोनाकाल की अवधि की बकाया राशि जो मार्च-2020 से सितम्बर-2020 तक की है, को माफ किया जाये।

श्री महाकालेश्वर मन्दिर में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी हेतु निर्धारित शुल्क 5100 रुपये को निरन्तर करते हुए इस शुल्क पर केवल पांच व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दी जाये। पांच से अधिक होने पर शुल्क को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बढ़े शुल्क का निर्धारण प्रशासक द्वारा किया जायेगा।

वैदिक शोध संस्थान में गुजरात की संस्था रामचबूतरा ट्रस्ट मोरवी द्वारा 10 गुणा 10 वर्गफीट में पक्षीघर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में पुरानी परम्परा अनुसार श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा द्वारा महाकाल मन्दिर परिसर स्थित ओंकारेश्वर मन्दिर की परम्परागत पूजन एवं आरती की व्यवस्था को बहाल करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रसादी हेतु बॉक्स खरीदने के लिये प्राप्त टेण्डर को स्वीकृति प्रदान की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post