उज्जैन 18 दिसम्बर। रायसेन में आयोजित किसान सम्मेलन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं अन्य चैनलों से किया गया। मुख्यमंत्री ने रायसेन में एक क्लिक से खरीफ फसल-2020 की क्षति राहत की 1600 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश के किसानों के खाते में डाली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केन्द्र द्वारा पारित तीन कृषक कानूनों के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी। मुख्यमंत्री के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी किसानों के लिये किये जा रहे बदलावों के बारे में किसानों को बताया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण देखने के लिये उज्जैन जिले के विभिन्न ग्रामों से किसान कालिदास अकादमी परिसर में एकत्रित हुए। इसके पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं विधायक श्री पारस जैन ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया।
किसान सम्मेलन के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के लिये तीन कानून बनाकर उन्हें बंधे-बंधाये रूटिन से आजादी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि किसान अब अपनी क्षमता के अनुरूप उपज का भण्डारण कर सकता है। कॉन्टेक्ट फार्मिग के जरिये अच्छे से अच्छा लाभ लेकर अपनी फसल का अनुबंध कर सकता है और तीसरे कानून के तहत किसान अपने उत्पादों को कहीं भी जाकर बेच सकता है। डॉ.यादव ने कहा कि जो लोग इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं वे असल में किसान विरोधी हैं।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि देश में झूठ फैलाया जा रहा है कि समर्थन मूल्य पर खरीदी बन्द की जायेगी। समर्थन मूल्य बन्द किया जा रहा है, जबकि केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य को 30 प्रतिशत बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि गहरे षड़यंत्र के तहत लन्दन एवं कनाडा के लोग कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, आपत्ति ले रहे हैं। सांसद ने कहा कि अध्यादेश लाने के पहले देश के सभी मुख्यमंत्रियों की राय ली गई थी। इसी के तहत कानून लागू किये गये हैं।
विधायक श्री पारस जैन ने भी कृषि कानूनों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि किसानों के हित में केन्द्र एवं राज्य सरकार सदैव खड़ी है, यह बात किसानों को समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आज एक क्लिक से किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर रहे हैं। यह राशि सीधे किसानों को मिल रही है, कोई बिचौलिया नहीं है। श्री जैन ने कहा कि किसानों के लिये बनाये गये तीनों कानून भी बिचौलियों को समाप्त करते हैं। कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला सहित गणमान्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री सुदर्शन आयाचित ने किया।
किसानों को क्रेडिट कार्ड एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये
कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से मौजूद किसानों को पशुपालन विभाग की ओर से क्रेडिट कार्ड के प्रमाण-पत्र, एफपीओ को पंजीयन प्रमाण-पत्र, कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्र आदि वितरित किये गये।