उज्जैन 18 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर माफियाओं के विरूद्ध चल रहे अभियान में और तेजी लाई जायेगी। उज्जैन शहर के 25 लिस्टेड गुंडे, बदमाश एवं माफियाओं की सूची तैयार है। एक सप्ताह में सभी के अवैध मकान एवं कारोबार ध्वस्त होंगे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज बृहस्पति भवन में खाद्य एवं औषधी, आबकारी, खनिज, खाद्य आपूर्ति एवं शहर के एसडीएम की बैठक लेकर माफियाओं के विरूद्ध चल रहे अभियान की समीक्षा करते हुए उक्त आशय के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एएसपी श्री अमरेन्द्रसिंह, उज्जैन शहर एवं ग्रामीण के एसडीएम तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने राशन माफियाओं पर भी बड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उन्हेल रोड पर चल रहे ढाबों जिनमें डीजल, उर्वरक आदि की अवैध बिक्री की जा रही है, पर कार्यवाही करने तथा उज्जैन शहर में पशुपालकों के अवैध पशु बाड़े साथ-साथ तोड़ने के लिये कहा है। इसी के साथ अवैध कॉलोनाइजरों एवं क्रशर संचालकों पर भी नजर रखने के लिये कहा गया है। बैठक में खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह आगामी 10 दिनों में 40 से 50 अवैध खनन के वाहन को राजसात करने की कार्यवाही करें।
अनुज्ञप्ति निरस्त करने के निर्देश दिये
कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि मिलावट करने वाले अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति निरस्त की जाये तथा मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये सघन अभियान चलाया जाये। नापतौल अधिकारी द्वारा लापरवाही से कार्य करने के कारण उनका सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।
गांजा तस्करों पर भी कार्यवाही होगी
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि दिखावे की कार्यवाही न करते हुए ठोस कार्यवाही की जाये। आबकारी विभाग को निरन्तर कार्यवाही करने एवं गांजा की तस्करी करने वाले लिस्टेड गुंडे-बदमाशों की सूची बनाकर उनके अवैध कारोबार पर प्रहार करने के लिये कहा गया है।