उज्जैन -नववर्ष के आगमन के पूर्व से ही श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार 30 व 31 दिसम्बर तथा 1 व 2 जनवरी को दर्शनार्थियों को बेरिकेट्स से दर्शन करवाये जायेंगे। दर्शनार्थियों का नन्दी हॉल में प्रवेश वर्जित रहेगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के इस निर्णय का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दे दिये गये हैं।
Tags
Hindi News