उज्जैन 19 दिसंबर । कलेक्टर श्री आशीष सिंह के आदेशानुसार अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु श्री हर्षवर्धन राय सहायक आयुक्त आबकारी जिला उज्जैन के निर्देशानुसार उज्जैन जिले में अवैध मदिरा धारण परिवहन संग्रह निर्माण आदि के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आबकारी नियंत्रण कक्ष उज्जैन द्वारा प्रातः कालीन 5:00 बजे दबिश हेतु दो दलों का गठन किया गया प्रथम दल का नेतृत्व श्री आर के शुक्ला आबकारी उप निरीक्षक द्वारा किया गया प्रथम दल द्वारा ग्राम तकवा सा कंडोरिया ला कोड़ा सिटी मैं नानाखेड़ा नीलगंगा में दबिश दी गई दूसरे दल का नेतृत्व श्रीमती निमिषा परमार मल्होत्रा आबकारी उप निरीक्षक द्वारा किया गया उनके द्वारा आबकारी व्रत महिदपुर के ग्राम मुंडला पर्वत बलाई खेड़ा सगवाली पर्वत खेड़ा चितावर खेड़ा टांडा गणेश चौपाटी भीमा खेड़ा रोहिडा ता रो ट झारडा मैं दबिश दी गई जिसमें कच्ची हाथ भट्टी मदिरा कच्ची हाथ भट्टी मदिरा बनाने के उपयोग में आने वाला महुआ एवं गुड लाहान बरामद हुआ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 एक के तहत 12 प्रकरण पंजीबद्ध किए जा कर विवेचना में लिए गए जिसमें कुल 50 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा तथा 300 किलोग्राम महुआ गुड ला ह न जप्त किया गया संपूर्ण कार्रवाई में व्रत तराना की आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती संगीता राठौर एवं व्रत नागदा महिदपुर तराना एवं सिटी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।