उज्जैन 16 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर आज नीलगंगा थाना क्षेत्र के नामी गुंडे गोविन्द पिता राकेश का अवैध मकान धराशायी कर दिया गया। क्षेत्र के लोग उक्त गुंडे की गुंडागर्दी, मारपीट, धमकी देना आदि कृत्यों के कारण परेशान थे तथा उक्त गुंडे के विरूद्ध नीलगंगा थाने में छह प्रकरण दर्ज हो चुके थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि गोविन्द पिता राजेश लकवाल पर भादंवि की धारा-294, 427, 323, 307, 34, 506 में नीलगंगा थाना में प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
Tags
Hindi News